सोमनाथ सोनकर

 बस्ती। ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण देशभर में सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को जिले में 24 दिसंबर तक ब्रिटेन से 19 लोगों के आने की सूची मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनकी तलाश कर रहीं हैं। अब तक नगर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थलों से पांच लोगों के नमूने लिए गए हैं।


नोडल अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो सूची दी है। उसमें 14 लोगों के नाम मिले हैं। ये लोग 24 दिसंबर तक ब्रिटेन से जिले में आए हैं। सूची के अनुसार इनकी तलाश की जा रही है। पांच अन्य लोगों के आने की सूचना मिली थी, जिन्हें ढूंढा जा चुका है। इनमें एक-नगरीय क्षेत्र, एक परशुरामपुर और तीन लोग मरवटिया में ब्रिटेन से आए हैं। सभी का श्वाब लिया जा चुका है। एक महिला की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जो निगेटिव है। जिन लोगों के नमूने लिए गए हैं, उन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा गया है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: