पेंशनर्स की समस्याओं का समबद्ध एंव सुविधापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है:जिलाधिकारी बस्ती


बस्ती , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समबद्ध एंव सुविधापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। वे कलेक्टेªट सभागार में पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु सभी विभागों को एडवायजरी जारी करने का निर्देश दिया है। 

  उन्होने कहा कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित सभी देवको के भुगतान के लिए सिंगल विण्डों सिस्टम तैयार किया जायेंगा। उन्होने मुख्य कोषाधिकारी को इसका परीक्षण करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया।  

बैठक का संचालन मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। इसमें क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार ंिसह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी, सेवानिवृत्त कमचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जलानुद्दीन कुरैशी, मंत्री हरिराम पाल, विद्युत पेंशनर्स परिसर अध्यक्ष इंजीनियर आरके पाण्डेय, सचिव कुर्वान अली, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इं0 कल्याण संघ के मण्डल सचिव सदानन्द श्रीवास्तव, एंव पंेशनर्सगण उपस्थित रहें


Share To:

Post A Comment: